Solution (विलयन)-
परिचय(introduction)-
दो या दो से अधिक पदार्थों के समांगी मिश्रण को विलयन कहते हैं। समांगी मिश्रण के प्रत्येक भाग का संघटन समान होता है। दो पदार्थों से मिलकर बने बिलयन को binary बिलयन तथा तीन पदार्थों से मिलकर बने बिलयन को ternary बिलयन कहते हैं। सामान्यतया binary समांगी मिश्रण में जो अधिक मात्रा में होता है उसे विलायक( solvent)कहते हैं और जो अवयव कम मात्रा में होता है उसे solute (विलेय) कहते हैं।
विलयन के गुण( properties of solution)-
विलयन के प्रमुख गुण निम्नलिखित हैं।
- विलयन में एक ही प्रावस्था(phase) होती है। अतः यह एक एकल प्रावस्था तंत्र है।
- विलयन में विलय के कणों का आकार 10^-7 से 10^-8 सेंटीमीटर तक होता है।
- विलयन के घटकों ( विलेय या विलायक )को भौतिक विधियों द्वारा सरलता से पृथक नहीं किया जा सकता है।
- विलयन के गुणधर्म इसके घटकों (अवयवों )के गुणधर्म होते हैं। अर्थात घटक जब विलयन बनाते हैं तो अपने गुण धर्मों को समाप्त नहीं करते हैं।
- विलयन के गुण धर्म जैसे घनत्व, श्यानता ,पृष्ठ तनाव ,क्वथनांक ,हिमांक आदि विलेन के संघटन के साथ-साथ परिवर्तित होते हैं।